IPL Auction 2018: Kuldeep Yadav SOLD for 5.80 Crore to Kolkatta Knight Riders | वनइंडिया हिंदी

2018-01-27 31

Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Indian star spinner Kuldeep Yadav, who is sold to Kolkatta Knight Riders for 5.80 Crore. RCB won the bid to sign Kuldeep Yadav for Rs 5.80 Crore, but Kolkata Knight Riders used their Right to Match again and retained his services. If talked about his IPL career he played 15 matches and took 18 wickets. His average is 24.44. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

आईपीएल 11 के बीडिंग में स्पीनरों पर भी खूब पैसा बरसा... कुलदीप यादव को केकेआर ने खरीदा है... टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को केकेआर ने आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए आईपीएल निलामी में 5.80 करोड़ रुपये में अपने साथ बरकरार रखा है... कुलदीप यादव इससे पहले भी आईपीएल में केकेआर से जुड़े हुए थे... लेकिन इस बार केकेआर ने कुलदीप को रिटेन नहीं किया था... जिसकी वजह से वह आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया से होकर गुजरे... कुलदीप यादव ने आईपीएल में अबतक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.44 के औसत से 18 विकेट लिए हैं... कुलदीप भारत के पहले चाइनामैन एक्शन गेंदबाज़ हैं... कुलदीप साल 2012 में ही आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला... उसके बाद वह साल 2014 में केकेआर ने उन्हें 45 लाख रुपये में खरीदा ... कुलदीप ने भारत के लिए 8 टी-20 मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे मैच में एक हैट्रिक भी दर्ज है...